November 23, 2024

तरुण निकेतन स्कूल का सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत- प्रतिशत

Faridabad/Alive News : सीबीएसई ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मार ली। विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि 3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 14 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

जिनमें सुष्मित ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त शौर्य ने 95.2 प्रतिशत, यश गौतम ने 95.2 प्रतिशत, हर्षित दीक्षित ने 94 प्रतिशत, दीया ने 93 प्रतिशत, वर्षा ने 93 प्रतिशत, शिवाजी ने 91 प्रतिशत, अभिनव ने 91 प्रतिशत, मोक्ष ने 91 प्रतिशत, उज्ज्वल ने 91 प्रतिशत, अमन ने 90 प्रतिशत, स्नेहा ने 90 प्रतिशत, आयुष ने 90 प्रतिशत, सार्थक ने 85 प्रतिशत, कुनाल ने 85 प्रतिशत, दिव्यांशु ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा शौर्य सिंह तथा उज्ज्वल कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सर्वाधिक 100 अंक, शौर्य सिंह ने अंग्रेजी में सर्वाधिक 95 अंक, हर्षित पांडे ने हिंदी विषय में सर्वाधिक 96 अंक, सुष्मित ने सामाजिक विज्ञान में 98 अंक व गणित में 95 अंक और विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या रंजना सोबती, उप प्रधानाचार्या राधा चौहान ने परीक्षा में सफल सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके अभिभावकों को भी बधाई दी। प्रधानाचार्या ने सफल विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।