Faridabad/Alive News : सीबीएसई ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 111 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 16 विद्यार्थियों ने मैरिट लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कला संकाय की जिया शर्मा ने सर्वाधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इसी प्रकार बारहवीं कक्षा में विषयवार अंक आयुष ने विज्ञान संकाय में 89 प्रतिशत, धीरज ने 89 प्रतिशत, मौसमी ने 88 प्रतिशत, अजाज ने 87 प्रतिशत, अंकित ने 87 प्रतिशत, केशव ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं वाणिज्य संकाय में गुड़िया ने 90 प्रतिशत, अनुराग ने 90 प्रतिशत, भूमि ने 89 प्रतिशत, देवराज ने 88 प्रतिशत, प्रकाश राय ने 88 प्रतिशत, हिमांशु ने 88 प्रतिशत, आर्यन तिवारी ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इसके अलावा कला संकाय में जिया ने 90 प्रतिशत, सुप्रिया ने 89 प्रतिशत, कनुप्रिया ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सुप्रिया व प्रियांशी ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक 97 प्रतिशत प्राप्त किए। अंग्रेजी विषय में ही प्रीतिका ने 96 अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में देवराज शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अकाउंट्स व बिजनेस में भूमिका ने 99 तथा 96 अंक प्राप्त किए। इतिहास में जिया शर्मा ने 95 अंक प्राप्त किए। केमिस्ट्री में मौसमी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वेब एप्लीकेशन में आयुष ने 99 प्रतिशत अंक और धीरज ने 98 अंक प्राप्त किए। गणित में आयुष ने 95 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में कनुप्रिया ने 94 अंक प्राप्त किए। राजनीति शास्त्र में कनुप्रिया और जिया ने 93 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों ने श्रेष्ट अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की।
विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों द्वारा सफलता पूर्ण भविष्य में कदम बढ़ाने की कामना की।