November 23, 2024

विश्व रैडक्रॉस दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह एवम प्रधान ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन में सुषमा गुप्ता वाईस चेयरपर्सन एवं डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव हरियाणा राज्य रैडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ के दिशा-निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रकल्पों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

सोमवार 8 मई को विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला मे किया गया, जिसमें महामहिम राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस अवसर पर सभी जिला शाखाओं द्वारा अपनी अपनी गतिविधियों से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद शाखा द्वारा दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा, प्राकृतिक चिकित्सा, सिलाई कढाई प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित क्रिया कलापो का सचित्र प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसके अनुसार फरीदाबाद के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए गतिविधियों के प्रदर्शन आधार पर आंकलन कमेटी द्वारा ज़िला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के बेहतर प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों मे सम्मिलित करते हुए द्वितीय स्थान पर रखा गया।

राज्य शाखा द्वारा निर्धारित इनाम राशि पचहत्तर हजार की धनराशि चेक के रूप में सचिव बिजेन्द्र सौरोत को महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा अपने कर कमलों से सौंपी गई तथा महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं की सराहना की।

कार्यक्रम मे भागीदारी हेतु पुरुषोत्तम सैनी ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ राकेश कुमार फिजियोथेरेपिस्ट, जयपाल सिंह, मधु भाटिया टी बी कोर्डिनेटर, दर्शन भाटिया, अरविंद कुमार, पवन कुमार, ज्ञानप्रकाश, भगवान दास प्रसाद के अलावा दिव्यांगजन की भागीदारी सराहनीय रही।