January 26, 2025

वेलफेयर मीटिंग मे पुलिस आयुक्त ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं, मौके पर किया निपटारा

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस लाइन में वेलफेयर मीटिंग लेकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त शहर वासियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों का भी पूरा ध्यान रखते हैं इसलिए वह समय-समय पर वेलफेयर मीटिंग लेकर कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं को सुनते हैं और जिन समस्याओं का निपटारा उनके स्तर पर किया जा सकता है उन्हें तुरंत निपटाने के आदेश देते हैं।

इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में वेलफेयर मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस आयुक्त ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। सेक्टर 12 स्थित डीसीपी ऑफिस में वाटर कूलर की आवश्यकता थी वहीं मेट्रो थाने में आरओ खराब हो चुका था जिसको बदलवाने की आवश्यकता थी। इसके साथ ही सारण व डबुआ थाने में रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए रेक की आवश्यकता थी। पुलिस आयुक्त ने उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए और इसकी रिपोर्ट अगली मीटिंग में प्रस्तुत करने की बात कही।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह बेझिझक उन्हे बता सकते हैं। उनकी समस्याओं का जहां तक हो सकेगा निपटारा किया जाएगा और जो समस्याएं पूरे हरियाणा लेवल की हैं उन्हें डीजीपी मीटिंग में रखकर इसका समाधान करवाने की कोशिश की जाएगी इसीलिए आवश्यक है कि कर्मचारियों को आने वाली समस्याएं उनके सामने प्रस्तुत की जाए ताकि वह उन्हें हल करवाने की कोशिश कर सकें।

कर्मचारियों की समस्याएं सुनने और उन्हें अहम दिशा निर्देश देने के साथ ही वेलफेयर मीटिंग का समापन किया गया।