January 10, 2025

डीसी मॉडल स्कूल में क्विज व साइकलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल में हीरो गु्रप की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं के रंग दिखाए और अवार्ड जीते। स्कूल में हीरो गु्रप की ओर से कलरिंग, क्विज व साइकलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसमें स्कूल की दूसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भागीदारी की। इसमें कक्षा दो से पांचवीं तक के बच्चों ने कलरिंग, कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों ने क्विज में भाग लिया। इसके अलावा साइकलिंग में कक्षा आठवीं के छात्रों ने भागीदारी की। इनमें से कलरिंग में विपुल, प्रियांश, रजत, आशी विजेता रहे वहीं क्विज में अश्विन, अपेक्षा व चेतना विजेता रहे।

साइकलिंग में अंजली, रिया व समीक्षा विजेता रहे। विजेता बच्चों चेतना, रिया व समीक्षा ने बताया कि उन्होंने साइकलिंग को इसलिए चुना क्योंकि इससे हेल्थ के साथ साथ खुद को संभालने में मदद मिलती है। इस मौके पर डीसी मॉडल स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित किया और उन्हें साहित्य भी भेंट किया।