Patna/Alive News: अपनी मां को रांची जाने से रोकने के लिए समस्तीपुर के सुधांशु ने पटना, दरभंगा और रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दे डाली। उसने बुधवार सुबह 10:40 बजे मोबाइल नंबर 9110196495 से पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर काे कॉल किया। सुधांशु ने कॉल कर के कहा- पटना, दरभंगा और रांची एयरपोर्ट पर बम रखा है। विमानों के ऑपरेशन काे रोक दें नहीं तो एयरपोर्ट काे उड़ा दिया जाएगा।
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जब सुधांशु शेखर को पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया तब उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। पूछताछ में उसने बताया कि परिवार में प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। परिवार के ही कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। भाई के साथ मां रांची जाने वाली थी। मां रांची नहीं जाए इसलिए एयरपोर्ट के नंबर पर फोन कर ऐसा किया। हालांकि सच्चाई क्या है, पुलिस जांच कर रही है।
वहीं ताजपुर के मनरेगा पीओ कुमार सुमित ने बताया कि सुधांशु पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है।टर्मिनल मैनेजर ने बम से उड़ाने की धमकी की सूचना एयरपोर्ट निदेशक से लेकर अन्य अधिकारियों को दी। फौरन बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ता से लेकर स्पेशल ब्रांच, खुफिया, सीआईएसएफ, पटना पुलिस समेत अन्य एजेंसियां भी एयरपोर्ट पर पहुंच गईं।
इधर, पटना पुलिस की एक टीम जिस नंबर से धमकी मिली, उसे ट्रैस करने में जुट गई। पता चला कि जिस नंबर से धमकी दी गई वह समस्तीपुर के धर्मपुर गांव के सुधांशु शेखर का है। पटना पुलिस ने इसकी जानकारी समस्तीपुर पुलिस काे दी।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। गिरफ्तारी के दौरान वह शराब के नशे में था। शराब के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है।बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वायड समेत अन्य एजेंसियां ने पटना एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे काे खंगाल डाला। करीब ढाई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। इस दाैरान यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। टर्मिनल भवन के बाहरी इलाके में लगे बोर्ड, फूल के गमलों से लेकर रेस्टोरेंट, शौचालय समेत पूरे बाहरी परिसर काे खंगाला गया।
वहीं टर्मिनल भवन के अंदर एसएचए, अरावइल, डिपार्चर, चेक इन एरिया, सिक्युरिटी जांच समेत अन्य हिस्सों में डॉग स्क्वायड और बम निरोधी दस्ता गई। इधर, पटना एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि कहीं कुछ नहीं मिला। करीब ढाई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। विमानों के परिचालन पर काेई असर नहीं पड़ा।