Faridabad Alive News: दुकान में चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी योगिंदर की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार निवासी सलमान और आरिफ के रूप में हुई है। दोनो आरोपी नशे के आदि है। आरोपियों से आर्टिफिसएल सामान के साथ साथ 9 हजार रुपए बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में सलमान और आसिफ का नाम शामिल है। आरोपी सलमान मूल रुप से बिहार के सारसा जिले के गांव मिटोला का हाल में फरीदाबाद के एसजीएम नगर का तथा आरोपी आसिफ एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपी को अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से एनआईटी के बिधुरी चौक से थाना एनआईटी के दो अलग-अलग मामलो में गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ सामने आया कि आरोपियो ने एक वारदात को 9 फरवरी तथा दूसरी को 4 अप्रैल को अनजाम दिया था।
आरोपियो से पूछताछ के दौरान आर्टिफीसल व मेकप सामान 6 जोड़ी झुमका 3 अंगूठी, लोकेट, 2 पिन जुड़ा, किलेचर, 21 चिमटी, 3 फेस पाउडर, क्रीम CC फाउंड देसन, सीरम प्रिमर, लोटस क्रीम, लाइनर, कंसीलर, EYE लाइनर, आँखों की पलक, मस्कारा, 2 डिब्बी टिशु, 8 बिंदी पत्ती, पर्फुम, 4 रबड़, 8 पीस स्पंज 6 लिपस्टिक, 1 सिंदूर 1 कलर 2 जुड़ा पिन डिब्बी 6 पेंसिल ,1 डिब्बी छोटी बिंदी, 6 नेल पेंट 1 हार व 9 हजार रूपये नगद बरामद किए है।
आरोपी नशे के आदि है नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देते है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।