Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में डीसीपी हेडक्वार्टर के पद पर तैनात आईपीएस नीतीश कुमार अग्रवाल का तबादला गुरुग्राम हो गया है। बतौर डीसीपी हेडक्वार्टर आईपीएस नीतीश कुमार अग्रवाल का कार्यालय बेहतरीन रहा। पुलिस आयुक्त ने नई ड्यूटी ज्वॉइन करने पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने ने नवंबर 2021 में फरीदाबाद में बतौर डीसीपी मुख्यालय के पद पर ज्वाइन किया था। करीब 16 महीनों के उनके कार्यकाल में फरीदाबाद पुलिस ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किए। आईपीएस नीतीश कुमार अग्रवाल कुशल नेतृत्व के धनी हैं।
फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने पिछले मानसून में यातायात में फंसे लोगों की बहुत अधिक मदद की थी और डीसीपी के प्रोत्साहन तथा मार्गदर्शन के बल पर ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से कहीं अधिक बढ़कर आमजन की सेवा में लगे हुए थे। साइबर अपराध के नोडल अधिकारी भी रहे जिन्होंने साइबर अपराधों में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर पुलिस का मार्गदर्शन किया।
आईपीएस नीतीश कुमार अग्रवाल ने महिला सुरक्षा के संबंध में डीसीपी के मार्गदर्शन में ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा नई ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देकर विदाई दी।