Faridabad/Alive News: जिले में 17 मार्च को मोटे अनाज के उत्पादन व उपयोग के प्रचार प्रसार के लिए मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस प्रचार वैन द्वारा गाँव-गाँव जाकर किसानो को मोटे अनाज के उत्पादन व उपयोग के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गेंहू तथा धान जैसी फसलो के स्थान पर जौं, चना, बैझर निर्मित खादय पदार्थो को अपनी आहार श्रृंखला में शामिल करें। जिससे कि हमारे परिवारों में बढ़ रही बिमारियों को कम किया जा सकता है। जिसका प्रभाव यह होगा की हम बिमारियों से दूर रहेंगे।
आज के परिवेश में डॉक्टरों द्वारा पौष्टिक अनाज को अपने आहार में सेवन करने की सिफ़ारिश की जा रही है। ज़िला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद द्वारा लगभग 135 गांवों में मोटे अनाज का प्रचार किया जा चुका है।
प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी जिला फरीदाबाद के गाँव भतौला, बडौली, पहलादपुर माजरा बडौली, नीमका, तिगांव, मलेरना, सिही, साहुपुरा, ऊँचा गाँव, सौतई, सिकरोना, भनकपुर में प्रचार वैन द्वारा आमजन को मोटा अनाज उत्पदान व उपयोग के लिए जागरूक किया।