Faridabad/Alive News: वीरवार को आई तेज आंधी बारिश ने जहां लोगों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर किया तो वहीं मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो सेवा बाधित होने के कारण अच्छी खासी परेशनी झेलनी पड़ी।
आंधी के कारण राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के पास हाईटेंशन लाइन का एक पिलर एक तरफ झुक गया। इस वजह से शाम पांच बजे के करीब मेट्रो सेवा को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। उधर, नीलम आजरौंदा मेट्रो स्टेशन की एक्सीलेटर के पास की दीवार गिर गई। गनीमत रहेगी इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
कई घंटे की मशक्कत के बाद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन की लाइन पर झुका पिलर सही करने के बाद औऊ लाइन क्लियर होने का संकेत मिलने पर मेट्रो सेवा को फिर से बाहर किया गया।
मेट्रो की सेवा बाधित होने के कारण देर रात तक मेट्रो सेवा निर्बाध रूप से जारी रखी गई, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।