Faridabad/Alive News: थाना सेक्टर-58 प्रबंधक जयबीर की टीम ने दवाईयों के वाक्स में नकली शराब तैयार करके फर्जी मार्का लगाकर बिहार के लिए शराब सप्लाई करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतले बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में राकेश व आदर्श का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के लक्कड़पुर शिव दुर्गा विहार का के रहने वाले है। थाना पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मौके से 3 व्यक्तियो को थाना सेक्टर 58 के एरिया से काबू किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि संजीव ड्राइवर का काम करता है। जिसकी अपनी गाडी है।
संजीव गाडी एप के जरिए बुक होती है। जिससे अभी भी आरोपियो ने दवाईयो की डिलीवरी के लिए बुक किया था। अन्य दोनों आरोपियो को पुलिस टीम ने काबू कर तलाशी ली गई। मौके से एक पिकअप व कैन्ट्रर गाडी बरामद हुई है। पिकअप गाडी से 31 बाक्स दवाई के जिसमें 38 पेटी शराब किंग गोल्ड स्पेशल 24 पेटी सुपर जुबली स्पेशल जिसमें कुल (456+288) बोतल बरामद की गई है।
साथ ही कैन्ट्रर में 9 बडे ड्रम और 15 छोटे ड्राम जिसमें बडे ड्राम में 565 बोतल व 550 रोयल ग्रीन के जिसमें 180 मिली लीटर शराब पाउच बरामद किए गए है। मामले में आरोपियो से संबंधित शराब के संबंध में लाइसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी पेश नही कर पाए। आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में माला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।