Chandigarh/Alive News: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा पीजीटी भर्ती को लेकर परीक्षाओं का पैटर्न बदलने का मामला समालखा से विधायक धर्म सिंह छोकर नई सदन में उठाया है उन्होंने मांग रखी है कि परीक्षा पहले की तरह ऑब्जेक्टिव टाइप से ली जाए ना कि नए पैटर्न से विधायक ने तर्क रखा है कि काफी समय से अभ्यार्थी पुराने पैटर्न से ही तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा है कि एचपीएचसी स्वास्थ्य संस्था है इसलिए परीक्षाओं का फैसला भी खुद लेती है इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है अगर पारदर्शिता की बात होगी तो जरूर सरकार देगी। गौरतलब है कि हाल ही में आयोग ने पीजीटी के लिए पैटर्न बदला है अब एचसीएस की तर्ज पर दो परीक्षाएं लेने की तैयारी है एक प्रारंभिक और मुख्य।
अभ्यार्थी इसका विरोध कर रहे हैं। ट्रांसफर ड्राइव में अपने घरों और बिजी से 200 किलोमीटर तक अधिक दूरी पर गए अतिथि अध्यापकों को नए सत्र में मनपसंद स्टेशन का मौका दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री कबर पाल नहीं छोकर के सवाल के जवाब में सदन को यह जानकारी दी है कि शिक्षा मंत्री ने कहा अतिथि अध्यापकों की शिकायतों के निवारण के लिए विभाग द्वारा शिकायत निवारण अभियान चलाया गया जिसमें 1699 अतिथि अध्यापकों ने भाग लिया और इनमें से 1347 अतिथि अध्यापकों को उनके पसंद के विद्यालयों में भेजा गया है अब केवल 352 अतिथि अध्यापक ऐसे हैं जिनके तबादले होने हैं इसलिए नए सत्र में योजना लाई जाएगी।