Bhiwani/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचबीएसई 10वीं और 12वीं की 28 मार्च तक परीक्षा की समाप्ति के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की तैयारियों में जुट जाएगा। हालांकि उत्तर पुस्तिका जांच में शिक्षक रुचि नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि उन्हें सीबीएसई के मुकाबले उत्तर पुस्तिका जांच में बहुत कम मेहनताना मिल रहा है।
सीबीएसई में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पर शिक्षक को रोजाना करीब ₹350 का भुगतान हो रहा है, जबकि हरियाणा बोर्ड प्रति कॉपी जांच के हिसाब से भुगतान बहुत कम है। शिक्षक को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 8 घंटे में उत्तर पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन करना अनिवार्य किया है ।
हालांकि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने 6 साल बाद इस बार उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में महज 2 प्रति कॉपी जांच की बढ़ोतरी भी दी है। अपटेक मूल्यांकन केंद्र पर संबंध में भी नियुक्त किया जाएगा, जो 10 फीसदी पुस्तिकाओं की पुण्य जांच कर कार्य की गुणवत्ता को जाचेगा।