January 12, 2025

कुणाल कालरा और गौरव किशोर ने मारी बाज़ी

Faridabad /Alive News : बी के स्कूल , पलवल में 31 अप्रैल को हुए शतरंज प्रतियोगिता में पलवल 14 स्कूलों के 168 बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता अंडर – 13 और ओपन केटेगरी के लिए हुई। प्रतियोगिता के मुख्य अर्बेटर भिवानी के हिमांशु चौहान थे जबकि अन्य अर्बेटर महेंद्रगढ़ के पंकज बिरला और साहिल तनेजा थे।2

प्रतियोगिता में कुल 5 मैच हुए। दोनों केटेगरी के 5-5 टॉप खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि हेमराज मंगला जी और स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कौशिक ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। अंडर 13 में एस वी एन स्कूल के कुणाल कालरा ने प्रथम, टैगोर स्कूल की स्नेहा रॉय ने दूसरा, डीपीएस स्कूल के आर्ष सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

जबकि ओपन केटेगरी में निशांत स्कूल के गौरव किशोर ने प्रथम स्थान सरस्वती स्कूल के दीपक मंगला , निशांत स्कूल के चिराग कालरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस आयोजन में विकास दलाल, जगदीप मोरे, शाहीद मलिक, आशीष छाबरा, वीरपाल चौधरी, और विकास जुनेजा मौजूद रहें।