Chandigarh/Alive News: अपने ही बेटे को पीटने के मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बुधवार की एक पिता को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। पुलिस को बेटे ने शिकायत दी थी कि उसके पिता उसे मारते पीटते हैं। जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो यह बात सामने आई कि बच्चा पढ़ाई में बेहद कमजोर था इसलिए उसे पिता से फटकार पड़ती थी।
इसी डांट से तंग आकर वह घर से भाग गया था। जज ने अपने फैसले में कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था। कई हफ्तों तक स्कूल भी नहीं जाता था। कोई भी पिता अपनी बच्चे का ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे मामले में पिता की फटकार जायज है।
ऐसी डांट को क्रूरता नहीं कहा जा सकता। इसलिए पुलिस ने पिता के खिलाफ केस दर्ज किया वह गलत है। कोई भी पिता अपने बच्चों को गलत रास्ते पर चलता नहीं देख सकता बल्कि यह पिता की जिम्मेदारी है कि उसे सही रास्ता दिखाएं।