November 17, 2024

सीयूईटी परीक्षा: एनटीए इन चार विषयों के प्रश्नपत्र नीति में कर सकता है बदलाव

New Delhi/Alive News: स्नातक दाखिले की परीक्षा सीयूईटी यूजी 2023 में कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, मैथ और एकाउंटेंसी विषय के छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों की संख्या में कमी या फिर अतिरिक्त समय मिल सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए सीयूईटी यूजी के 4 विषयों में प्रश्न पत्र नीति में बदलाव के प्रस्ताव पर कमेटी की बैठक बुलाई है। इसी हफ्ते में बैठक होगी, जिसमें 2 प्रस्तावों में से किसी एक पर अंतिम निर्णय होगा। इसमें कुल प्रश्नों की संख्या में कमी या फिर 15 से 20 मिनट अतिरिक्त समय देने का प्रस्ताव है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि पिछले साल से सीयूईटी यूजी में मैथ्स और अकाउंटेंसी के विषय के छात्रों ने प्रश्नों को पूरा करने के लिए समय कम होने की बात कही थी। इसी के आधार पर इस बार मैथ्स अकाउंटेंसी के अलावा कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा के प्रारूप में बदलाव करने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। इसी बदलाव को अंतिम रूप देने के लिए एनडीए ने सभी विधायकों के साथ बैठक बुलाई है।

दो प्रस्तावों पर होगा विचार
सीयूईटी यूजी की परीक्षा में हर विषय में अभी कुल 50 प्रश्न होते हैं। जिनमें से 40 का उत्तर देना होता है। ‌ हालांकि, इसमें बदलाव करते हुए एक प्रस्ताव तैयार हुआ है कि प्रति विषय कुल 50 प्रश्नों की जगह 40 प्रश्न रखे जाएं। इसके आधार पर सीयूईटी यूजी 2023 में कुल 40 प्रश्नों में से छात्र को 30 प्रश्नों का उत्तर देना पड़ सकता है। दूसरे प्रस्ताव में प्रश्नों की संख्या पहले की तरह रखते हुए इन चारों विषयों में अभ्यर्थियों को 15 से 20 मिनट का समय अतिरिक्त देने का प्रावधान किया जा सकता है।