November 17, 2024

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्र के लिए आयोजित की गई कार्यशाला

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कम लिंगानुपात वाले गावों के जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर की संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने की।

बेटा, बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियाँ भी माँ ,बाप और परिवार, कुटुम्ब, गांव, ब्लाक, जिला, प्रदेश और देश में हर क्षेत्र में बेटों के बराबर कर रही हैं। एसडीएम त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में जिला फरीदाबाद के कुराली सीएचसी में बल्लभगढ़ खंड के चयनित पंच व सरपंच के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य नव निर्वाचित पंच व सरपंच भाग को विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही बेटी पढाओ बेटी पढाओ अभियान सहित अन्य सभी स्कीम का विवरण दिया गया। जिसमें पंचायत की भूमिका सहित जिला विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी विस्तार पूर्वक बताई गई।

एसडीएम त्रिलोक चंद ने नव निर्वाचित पंच व सरपंच से आह्वान किया कि वे अपने गाँव के स्तर पर सभी परिवारों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत बेटियों की बेहतर परवरिश करने सहित उनके खाने पीने व अन्य मोटे अनाज के सेवन के फायदे के बारे में बताए गए। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एसएमओ डॉ मान सिंह ने और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला की ओर से सीडीपीओ डॉक्टर मंजू श्योराण ने विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न स्कीमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।