November 25, 2024

हरियाणा लोक सेवा में चयनित होने पर नव ज्योति स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वागत समारोह

Faridabad/Alive News: फतेहपुर बिल्लौच स्थित नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिनन्दन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया। 2021 में हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण होने व अधिकारी नियुक्त होने पर स्कूल के चैयरमेन प्रताप सिंह वशिष्ट ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।

प्रताप सिंह वशिष्ट ने बताया कि प्रीती रावत ने प्राथमिक शिक्षा नव ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल से ली। इन्होने बी.सी.ए अग्रवाल कोलॉज बल्लभगढ़ , एम.सी.ए पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से की। इसके बाद 5 साल तक बल्लभगढ़ की स्टार वायर कंपनी में नौकरी की। उन्होंने बताया कि प्रीती रावत ने 2018 में बिहार लोक सेवा आयोग उत्तीर्ण कर चयनित हुई। इसके बाद 2020 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित होकर नोएडा में अस्सिस्टेंट कमिश्नर रहीं। इसके बाद भी इन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखीं और 2021 में हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर हरियाणा में अस.डी.एम नियुक्त हुई है। उनका मुख्य उदेश्ये महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, जल प्रबंधन तथा स्किल डेवलोपमेन्ट आदि पर काम करना हैं।

प्रताप सिंह वशिष्ट ने बतया कि प्रीती सिंह रावत बचपन से ही रचनात्मक मस्तिष्क की छात्रा है। और पढ़ने में भी गंभीर है। जिसकी वजह से आज ये छात्रा आज इस मुकाम पर है। उन्होंने कहा कि इस छात्रा ने वाप्ने माता -पिता के साथ साथ अपनर गाँव और स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर बल्ल्भगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रधान चन्द्रसैन शर्मा, समाजसेवी ब्रहम प्रकाश गोयल ,गिरराज शर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।