November 7, 2024

फरीदाबाद: सड़क हादसे में चावला कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने शव को बीके अस्पताल भिजवाया

Faridabad/Alive News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल के संतुलन खराब हाेने से हैंडल फंसने के कारण एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने हेल्मेट नहीं पहना हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चावला कालोनी का रहने वाला आकाश जेसीबोस विश्वविद्यालय में पढ़ता था। वह सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे अपनी स्पलैंडर मोटरसाइकिल पर विश्वविद्यालय से निकल कर घर के लिए जा रहा था। सेक्टर-10 का रहने वाला अनिल अपनी विक्टर मोटरसाइकिल पर पलवल की तरफ रहा था। उसके पीछे एक अन्य युवक बैठा हुआ था। ये किसी के लिए रक्त लेकर जा रहे थे। दोनों मोटरसाइकिल जब बराबर में आई, तो उनका संतुलन खराब हो गया और उनके हैंडल फंस गए।

इससे आकाश का हेल्मेट न पहना होने के कारण सिर सड़क में जा लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बारे में लोगों ने थाना सेक्टर-आठ पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस आकाश को लेकर बादशाह खान पहुंची, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि अनिल और उसका साथी युवक पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा।