November 17, 2024

सूरजकुंड मेला: आइडियल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, जीता पुरस्कार

Faridabad/Alive News: शिवदुर्गा विहार के आई ब्लॉक स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आयोजित विभिन्न स्कूल प्रतियोगिता में बढ़- चढ़ कर भाग लिया और पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रौशन किया।

आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मेले में हरियाणा पर्यटन द्वारा आयोजित नृत्य, गायन, ड्राइंग, रंगोली, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोहा। इसके अलावा आइडियल स्कूल की आराध्या श्रीवास्तव ने आरजे प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया, शेखावत को एकल गायन में दूसरा पुरस्कार मिला और शिखर भड़ाना ने फोटोग्राफी में तीसरा पुरस्कार हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया।

इस अवसर पर आइडियल स्कूल की निदेशक सुदेश भड़ाना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जिस जुनून, रुचि के साथ छात्रों ने भाग लिया वह प्रशंसा के योग्य है। बच्चों में भारत के समृद्ध, सांस्कृतिक लोक नृत्य के प्रति जागृति को देखकर प्रसन्नता महसूस होती है। वहीं हरियाणा पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल की निदेशक सुदेश भड़ाना और समन्वयक चेतना पाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।