Faridabad/Alive News: स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने आदेश जारी कर प्रदेश के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में आईडी प्रूफ की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब मरीजों को सरकारी अस्पताल यानी बीके में उपचार के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा। अब किसी भी आईडी प्रूफ से मरीज अपना ओपीडी कार्ड बनवा सकते हैं और इलाज करवा सकते हैं।
बता दें कि जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। इसमें हर रोज करीब 2000 के आसपास मरीज अपना उपचार करवाने के लिए पहुंचते हैं। मरीजों को उपचार करने से पहले ओपीडी कार्ड बनवाना पड़ता है। पहले कार्ड बनाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड मांगा जाता था और आधार कार्ड न होने पर उन्हें इलाज से वंचित रहना पड़ता था।
ऐसे में मरीजों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक ने आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी आईडी प्रूफ से मरीज अपना पंजीकरण करवा सकता है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पहले उपचार दिया जाएगा, उसके बाद परिजनों से कार्ड व फाइल बनवाने के लिए कहा जाएगा।