November 23, 2024

राजकीय स्कूल की छात्राओं ने सूरजकुंड मेले में लोक नृत्य प्रस्तुत कर जीता दर्शकों का दिल

Faridabad/Alive News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की छात्राओं ने छत्तीसवें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में हरियाणा लीगल लिटरेसी सर्विसेज पर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि कई वर्षों से विद्यालय की छात्राएं सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में कानूनी साक्षरता स्टॉल पर तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल पर रंगोली और चौपाल पर हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।

प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय की अध्यापिका मुक्ता के नेतृत्व में विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस से पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभागिता कर आयोजकों से पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय में लौटने पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक और अध्यापक वर्ग ने इन छात्राओं का विशेष अभिनन्दन किया और उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।