December 31, 2024

एचआरएमएस पोर्टल पर कर्मचारियों का दर्ज हुआ गलत आंकड़ा, निर्धारित पद से अधिक कर्मचारी कार्यरत

Chandigarh/Alive News: राज्य में जहां कुछ महक में विशेष पदों के खाली रहने से जूझते रहे हैं। वही ऐसे भी कुछ पद है जिन पर निर्धारित पदों से ज्यादा कर्मी कार्यरत हैं। ऐसा एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों में सामने आया है। अब वित्त विभाग की ओर से सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर यह डाटा ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। विभिन्न विभागों में 21258 कर्मी निर्धारित पदों से ज्यादा काम कर रहे हैं।

वित्त विभाग के एससीएस अनुराग रस्तोगी ने पिता को ठीक करने के आदेश दिए हैं। जिसमें 28 तक का समय दिया गया है। यदि यह डाटा ठीक नहीं किया गया तो नोडल अधिकारी है जिम्मेदार का वेतन रोका जा सकता है। वित्त विभाग की ओर से एचआरएमएस पोर्टल पर विभागों से कर्मचारियों का डाटा अपडेट कर आए थे। जब निर्धारित पदों को लेकर पोर्टल पर दर्ज डाटा का विश्लेषण किया गया तो सामने आया कि 21000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।

इन विभागों में पदों से ज्यादा दिखाएगा कर्मचारी
ईएसआई के 2510, ईएचसी के 4874 और ईएएस आई के 1928 पद ज्यादा दिखाए गए हैं। एसीपी के 3, एडिशनल एसीपी के 8 एडीजीपी का 1पद अधिक बताया है।

हाईकोर्ट: पीयन के 156, क्लर्क के 22 और असिस्टेंट के 25 पद अधिक बताए हैं।

स्वास्थ्य: स्वीपर 191, पीयन 47, टेक्निकल ऑफीसर 72, सीनियर फार्मेसी ऑफिसर 16, फार्मेसी ऑफिसर 137, एमपीएचडब्ल्यू फीमेल 145, डेंटल सर्जन 113, एडिशनल सीनियर मेडिकल आफिसर 68 ज्यादा है।

शिक्षा विभाग सेकेंडरी: वाटर मैन 630, स्वीपर चौकीदार 97, पियून 88, चौकीदार 164 ज्यादा है। ‌

प्राइमरी एजुकेशन: पीएन 403, चौकीदार 132, मास्टर अंग्रेजी 152, सीएंडवी संस्कृत 2046, पीटीआई 1153, ड्राइंग टीचर 449, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर 162 अधिक बताए हैं।