November 27, 2024

इग्नू में दाखिले के लिए 20 फरवरी तक करना होगा आवेदन

New Delhi/Alive News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र 2023 24 के तहत दाखिले के लिए 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड और ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए सभी छात्रों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक इग्नू में आगामी शैक्षणिक सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा में पढ़ाई का मौका है।

नौकरी पेशा अपना काम करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन और डिजिटल लर्निंग मोड में भी मनपसंद डिग्री प्रोग्राम में पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं। छात्रों को सबसे पहले युग्निकी व्यावसायिक पर जाकर दाखिला पोर्टल पर पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके आधार पर आगे वह ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड से स्नातक स्नातकोत्तर प्रोग्राम में पढ़ाई का विकल्प चुन सकेंगे। पंजीकरण के दौरान छात्रों को अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी लिखना अनिवार्य होगा। इसी पर विश्वविद्यालय की ओर से सभी जरूरी जानकारी भेजी जाएंगी।