Chandigarh/Alive News: शुक्रवार को बुनियादी कार्यक्रम के लेवल 1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्र को भी चयनित कर लिया है। इसमें प्रत्येक खंड में परीक्षा केंद्र बनाया है, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी ना हो और उन्हें दूर दराज के क्षेत्र में भटकना न पड़े।
शुक्रवार दोपहर 1 से 3तक परीक्षा का समय रहेगा।जबकि 12:30 बजे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य है। उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर आना होगा और अगर उनके पास एडमिट कार्ड नहीं है तो वे अपना पंजीकरण नंबर भी लेकर आ सकते हैं। इसमें भिवानी खंड में 3 तोशाम में दो, बवानीखेड़ा, केरु, लोहारू, सिवानी 11 परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग देने के लिए सरकार ने बुनियाद योजना चलाई है। इसके तहत आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिन्हें नौवीं कक्षा में दाखिले के बाद दसवीं कक्षा तक निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
बमनीखेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 341 साल के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 230 भिवानी की सेठ करोड़ीमल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 388, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 388 और सर्वपल्ली राधा कृष्ण बोर्ड स्कूल भिवानी में 387 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।