November 23, 2024

खेड़ी-वजीरपुर रोड पर जलभराव के विरोध में लोगों ने पुल किया जाम

Faridabad/Alive News: भारत कालोनी के सीवर और नाले के गंदे पानी की निकासी न होने के कारण खेड़ी वजीरपुर रोड पर पिछले करीब दो साल से जलभराव है, रोड़ पर गंदा पानी भरा रहने के कारण रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। लम्बे समय से समस्या का समाधान न होने पर यहां के लोगों ने वीरवार को खेड़ी पुल पर जाम लगाकर नगर निगम अधिकारियों और विधायक नरेंद्र गुप्ता के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर कई घंटे बवाल काटा। पुल जाम की सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम एसडीओ करतार दलाल मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारी लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन लोग भी अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे के जाम के बाद एसडीओ करतार दलाल से आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खोला।

वजीरपुर रोड़ पर भरा सीवर नाले का गंदा पानी

दरअसल, खेड़ी पुल से बाएं मुड़ते ही वजीरपुर रोड की शुरुआत हो जाती है। जिस पर करीब दो साल से नाले और सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। वहीं इस रोड के दोनों ओर मार्केट और कालोनियां हैं, लेकिन इन कॉलोनियों में सीवर और नाले के गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कालोनियों का सारा गंदा पानी वजीरपुर रोड पर भर जाता है। वजीरपुर रोड़ पर गंदा पानी भरने से लोगों का आवागमन पिछले दो डेढ़ साल से प्रभावित हो रहा है। रोड़ पर पानी भरा होने से बच्चे स्कूल नही जा पा रहे। हालांकि, स्थानीय निवासी कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से लेकर विधायक को दे चुके है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

क्या कहना है लोगों का
वजीरपुर रोड पर पिछले कई सालों से सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनों तरफ नाले हैं वह भी गंदगी से अटे हुए हैं। गंदा पानी सड़क पर भर जाने से गांव व कालोनी के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसका असर मार्केट की दुकानदारी पर भी पड रहा है।
-सुनील कुमार, दुकानदार वजीरपुर रोड।

वजीरपुर रोड पर पानी भरे हुए सालों बीत चुके हैं अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं। लेकिन कोई भी इसका स्थाई समाधान नहीं करवा रहा है। लगातार रोड पर गंदा पानी भरे रहने से बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। हम लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम, पीडब्ल्यूडी अधिकारी और विधायक नरेंद्र गुप्ता को कर चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस है।
-भूपेंद्र शर्मा, दुकानदार वजीरपुर रोड।

क्या कहना है अधिकारी का
वजीरपुर रोड पर जलभराव का कारण डिस्पोजल का नही होना है। हम इस रोड के गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन को एचएसवीपी की लाईन से जोड रहे है और जल्द एचएसवीपी की लाइन को नगर निगम साफ कराकर पन्द्रह दिन में रोड का पानी साफ कराया जाएगा। ताकि लोगो को फिर से समस्या नही हो।
-सुशील कुमार, एक्सईएन – नगर निगम।