Faridabad/Alive News: लंबे समय से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव न होने के चलते छात्र संगठन इनसो ने बड़ा फैसला लिया है। इनसो ने सरकार से इसी वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की है। इनसो चुनाव करवाने की मांग को लेकर ‘सड़क से लेकर सरकार तक’ संघर्ष करेगी। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कही। वीरवार को रोहतक में इनसो की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बाद वे पत्रकारों से रूबरू थे। इस बैठक में इनसो ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि बैठक में इनसो ने छात्र संघ चुनाव के विषय पर गंभीरता से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इनसो ने लंबा संघर्ष करके प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की बहाली करवाई थी और उस समय सरकार ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाएंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कोरोना काल के दौरान काफी समय तक शिक्षण संस्थान प्रभावित रहे लेकिन अब इनसो चुनाव करवाने की मांग सरकार से करती है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार को इसी वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने की मांग लेकर इनसो जहां सड़क पर प्रदर्शन करेगी तो वहीं इस विषय को लेकर सरकार के नुमाइंदों से भी बातचीत की जाएगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का अधिकार है और सरकार को इसी वर्ष नवंबर तक प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने चाहिए।
बैठक में अन्य फैसलों के बारे जानकारी देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने अपनी प्रदेश, शिक्षण संस्थानों, जिला, हलकों की कार्यकारिणी को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है। अब इनसो द्वारा 28 फरवरी तक नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वहीं इनसो अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जल्द ही सक्रिय सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके अलावा इनसो ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो शोध इकाइयों का गठन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश, देश के अलावा विदेश में बैठे प्रवासी भारतीय जो कि शोध विषय से जुड़े हैं, उन्हें इनसो के साथ जोड़ा जाएगा।