Faridabad/Alive News: सूरजकुंड मेले में सोमवार की शाम को बड़ी चौपाल पर नाइट शो के दौरान सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाने वाले पुलिस कर्मी ही अव्यवस्थित दिखे। सुरक्षा व्यवस्था छोड़ सभी पुलिसकर्मी चल रहे नाइट शो का विडियो बनाने लगे और चौपाल पर मौजूद भीड़ बेकाबू होकर गेट और ग्रिल फांदकर चौपाल के अंदर प्रवेश करने लगी। आलम यह रहा कि हरियाणा टूरिज्म के कर्मचारी ही कलाकारो के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देने लगे।
दरअसल, सोमवार की शाम बड़ी चौपाल पर दो दिग्गज हरियाणवी महिला कलाकारों के कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पूरा चौपाल दर्शको से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम शुरू होते ही भीड़ के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को छोड़कर कार्यक्रम की वीडियो बनाने लगे और बेकाबू होती भीड़ चौपाल की सुरक्षा के लिए बने ग्रील और गेट को फांद कर अंदर प्रवेश कर गई और अंदर बैठे लोगों से पुलिसकर्मियों की बहस शुरू हो गई।
इतना ही नहीं बेकाबू होती भीड़ में कुछ लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर शामिल हुए थे। जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा किया और लोगों के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मी कार्यक्रम का वीडियो बनाते रहे।
बता दें, कि सूरजकुंड मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए जिला प्रशासन ने अन्य जिलों की पुलिस बुलाकर भी मेले में तैनात की है, ताकि कोई घटना घटित ना हो, लेकिन पुलिसकर्मी मेले की व्यवस्था बनाए रखने की वजह खुद कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थित नजर आए।