December 26, 2024

अवैध हथियार सहित दो आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग स्थान से अवैध हथियार सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार और रवि का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के ए सी नगर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली क्षेत्र में आरोपी दीपक को डिलाईट होटल के सामने तथा आरोपी रवि को फोर्टिस होस्पिटल से काबू किया है।

आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों से एक-एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। दोनों आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में लाइसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाए। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धारों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।