December 23, 2024

हरियाणा में संक्रमण के 96 नए मामले दर्ज, 16 की हुई मौत

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में पहली बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 96 नए केस मिले हैं। वहीं 172 मरीज ठीक होने के कारण अब सक्रिय केसों की संख्या घटकर 1,593 रह गई है। सोमवार को अलग-अलग जिलों में कोरोना से 16 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। एक दिन की पॉजिटिविटी दर 0.40 प्रतिशत है। दूसरी लहर की 11.61 और कुल संक्रमण दर 7.22 प्रतिशत है। रिकवरी दर बढ़कर 98.57 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 फीसदी पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से 9401 मरीजों की मौत हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हिसार 3, गुरुग्राम-अंबाला 2-2, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, भिवानी, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, जींद 1-1 मरीजों की मौत हुई।