January 23, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 9216 नए केस, 391 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा अफ्रीका और यूरोप के बाद एशिया में भी पैर पसार रहा है। भारत में एक दिन पहले ही इस वैरिएंट से प्रभावित दो केस मिले थे, जो कि बाद में बढ़कर छह पहुंच गए। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9216  नए केस दर्ज हुए। वहीं 391 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो शुक्रवार तक दर्ज हुए मामले एक दिन पहले से तकरीबन 5.6 फीसदी कम हैं। उधर, भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 99 हजार 976 पर आ गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने अधिकारियों की एक टीम दक्षिण अफ्रीका भेजी है। यह टीम कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए निगरानी कदमों और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की तकनीक की परख करेगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट जिसकी पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई थी, वह अब तक कम से कम 24 देशों में फैल चुका है, ताकि वायरस के नए स्वरूप पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।