December 23, 2024

एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिटायर एयर फोर्स कर्मचारी से धोखाधडी कर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर करीब 1.60 लाख हजार रूपये निकालकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकरी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम कृष्ण उर्फ भोला है। आरोपी पलवल के गांव बढ़राम का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को बल्लबगढ़ के बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद के सेक्टर-8 में रहने वाले एक रिटायर्मेंन्ट एयर फोर्स कर्मचारी से धोखाधड़ी कर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर करीब 1.60 लाख हजार रूपये निकालकर धोखाधडी की वारदात को अजांम दिया।

जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी पर पहले भी एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज है। जिसमें पलवल में 7 तथा फरीदाबाद में 2 मामले दर्ज है। आरोपी अभी अदालत से जमानत पर है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के अन्य साथियों की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है।