January 24, 2025

रैनीवेल परियोजना के तहत जल्द 84 गांवों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

Palwal/Alive News : नाबार्ड के चेयरमैन डा. जी.आर. चिंटाला एवं सीजीएम नाबार्ड हरियाणा रिजन दीपा बी. गुहा ने शनिवार को मोहना- छांयसा में यमुना के किनारे पर बनाए जा रहे जिला पलवल व फरीदाबाद के 84 गांव को स्वच्छ व पीने योग्य पानी पहुंचाने के लिए रैनीवेल आधारित पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जिला पलवल के 67 व फरीदाबाद के 17 गांवों को स्वच्छ व पीने योग्य पेयजल उपलब्ध हो सके। इस परियोजना का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर डा. जी.आर. चिंटाला, दीपा बी. गुहा तथा अन्य नाबार्ड टीम के सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान जीएम नाबार्ड हरियाणा आर.ओ. विनोद के. बिष्टï, जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता डी.आर. यादव व मुख्य अभियंता देवेंद्र दहिया एवं अधीक्षक अभियंता जगदीश चंद्र जांगड़ा तथा कार्यकारी अभियंता मौहम्द आशिक सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा के अंतर्गत रैनीवाल आधारित पेयजल परियोजना से जिला पलवल से फरीदाबाद के गुणवत्ता प्रभावित 84 गांवों को स्वच्छ व पीने योग्य पानी पहुंचाने के लिए इस रैनीवेल आधारित पेयजल योजना को करीब 184 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है, जिसमें 85 प्रतिशत हिस्सा नाबार्ड द्वारा तथा 15 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत रैनीवेल गांव छांयसा व मोहना में बनाए जा रहे हैं व 02 मैन बूस्टिंग स्टेशन गांव मोहना व दुधोला तथा 07 इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन गांव मांदकौल, भनकपुर, पृथला, दुधौला, धतीर, कैराका व रतीपुर में बनाए जा रहे है, जिससे पलवल व फरीदाबाद के 84 गावों को स्वच्छ और मीठे पानी की आपूर्ति की जाएगी। इन 84 गांवों के अंदर अंडर ग्राउंड टैंक भी बनाए जा रहे हैं।