November 18, 2024

एपीजे स्कूल के 800 बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: टीआई सतीश कुमार ने एपीजे स्कूल में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, साइबर क्राइम व डायल 112 ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया है। जागरूकता प्रोग्राम में परिवहन प्रबंधक रविंदर शर्मा व प्रिंसिपल अनीता यादव ,दीपा,  रेखा , एम एस नेपाली, ऋषभ बत्रा, शगुन बग्गा पुलिस की तरफ से एच सी कासीम व होमगार्ड विनोद व 800 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ पर हमें सावधानी से चलना चाहिए। रोड को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड पार करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रोड पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है।

रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार नही करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। इन सब सावधानी से सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए। अपनी लेन मे चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करे साथ ही वाहन में ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करे सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें।अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो डायल 112 पर तुरंत सूचना दे।

इसके साथ ही छात्राओं को गुड व बैड टच के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने गलत तरीके से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बताएं। समाज की कुरीतियों से हम सबको एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल सूचना दे। इसी के साथ इस जागरूकता कैंपेन का समापन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।