January 23, 2025

बॉन्ड पॉलिसी संशोधन से 80 फीसदी छात्र खुश: मुख्यमंत्री खट्टर

Chandigarh/Alive News: बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में बैठे छात्रों को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बांड पॉलिसी में और रियायत नहीं बरती जाएगी उन्होंने कहा कि संशोधित बांड पॉलिसी से 80 फीसदी विद्यार्थी सहमत हैं शेष 20 फीसदी विद्यार्थी ऐसे हैं जो पॉलिसी को समझ नहीं पा रही है या किसी के भड़कावे में आकर विरोध कर रहे हैं। सरकार की तरफ से सब कुछ क्लियर कर दिया गया है।

आगामी दो से तीन दिन में संशोधित बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मनोहर लाल ने कहा कि मेडिकल विद्यार्थियों के साथ सौहार्दपूण वातावरण में बैठक हुई थी। बैठक में एक-एक बिंदु पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद ही यह फैसले लिए गए हैं। नई पॉलिसी विद्यार्थियों और प्रदेश के लोगों के हित में है।

गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रोहतक में धरना दे रहे विद्यार्थियों के बीच अपनी बात रखनी थी, अब उन्होंने बताया है, क्योंकि सरकार अधिकतर मांगें पूरी कर चुकी है, इसलिए उनको अपनी हड़ताल वापस लेनी चाहिए और कक्षाओं में हिस्सा लें।

बता दें, कि बॉन्ड पालिसी को लेकर विद्यार्थियों की मुख्यमंत्री के साथ पांच घंटे तक बैठक चली थी। संशोधित पालिसी के अनुसार समय अवधि पांच साल और बॉन्ड राशि 30 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा एक साल के अंदर नौकरी की गांरटी भी दी गई। इसके बाद भी विद्यार्थी आंदोलन पर अड़े हैं।