April 2, 2025

बैठक में बिजली से संबंधित 8 शिकायतों की हुई सुनवाई

Faridabad/Alive News: बुधवार को सेक्टर 23 स्थित बिजली निगम कार्यालय में सर्कल उपभोक्ता शिकायत निवारण न्यायाधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अधीक्षक अभियंता नरेश कक्कड़ ने की। इस दौरान 8 शिकायतों की सुनवाई हुई। 

एनआईटी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता विजयपाल यादव ने बताया कि बिजली संबंधित शिकायतों के लिए सर्कल स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक का आयोजन किया जाता है। बिजली बिल में गड़बड़ी, मीटर और नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता इस बैठक में अपनी शिकायत रख सकते हैं। मौके पर समस्या का समाधान किया जाता है। 

कार्यकारी अभियंता ने बताया कि आज बैठक में 8 उपभोक्ता गलत बिजली बिल, मीटर में गड़बड़ी और नए कनेक्शन न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। अधीक्षण अभियंता द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर समधान किया गया, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को अगली मीटिंग में बुलाया गया है। वहीं अधिकारियों को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान करने के आदेश दिए हैं।