December 19, 2024

के.डी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Faridabad/Alive News : के.डी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नागेंद्र भड़ाना ने शिरकत की और ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

वहीं के.डी स्कूल के चैयरमेन अजय यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हर वर्ष 15 अगस्त को राष्ट्रीय त्यौहार के रूप मों मनाते है। सन 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी।

इस अवसर पर नंगला मंडल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी, सारन थाना प्रभारी राजेश बागड़ी, यादव सभा प्रधान हरी बाबू यादव, शिक्षाविद नंदराम पाहिल व अमित जैन, समाजसेवी भुवनेश्वर हिंदुस्तानी, जैन समाज के प्रधान आई एस जैन, समाज सेवी सचिन तंवर, समाज सेवी चौधरी राम मेहर व अन्य गणमान्य व्यक्ति थे।