January 18, 2025

एलपीस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Faridabad/Alive News : सोहना रोड जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एलपीस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान और शिक्षाविद शशि कपूर द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और सबका मन मोह लिया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।

आजादी के इस पर्व पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमें आजादी मिली है उसके लिए हमें उन महापुरुषों को याद करना चाहिए। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए, हम उनके इस बलिदान का ऋण कभी नही चुका सकते। इसके अलावा राजेश मदान ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में मौजूद सभी विद्यार्थियों, अभिभावको और अध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।