November 26, 2024

जल शक्ति अभियान-2 : ज्वाइंट सेक्रेटरी ने जल शक्ति अभियान के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीनिवास दण्डा ने शनिवार को गांव गोठड़ा मोहताबाद में जन चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जल शक्ति अभियान-2 का अधिकारी द्वारा बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए जन भागीदारी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बारिश के जल की संचित बूंद का उचित संरक्षण कर जल शक्ति अभियान टू को प्रभावी रूप से सफल बनाने में प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जल शक्ति के प्रति जागरूकता और प्रयास दोनों बढ़ रहे हैं।

इस जन चौपाल में भारत सरकार के जल शक्ति अभियान टू की तकनीकी अधिकारी पद्मावती, राकेश मोर, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद अंकिता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राजीव कुमार बत्रा, कार्यकारी अभियंता अश्विनी फोगाट, कार्यकारी अभियंता मिकाडा कुलजीत बढाणा, कनिष्ठ अभियंता मोहित गुप्ता, गांव के निवर्तमान सरपंच सहित गणमान्य नागरिक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।