December 23, 2024

घर से नाराज होकर निकले 72 वर्षीय बुजुर्ग, क्राइम ब्रांच ने परिजनों को सौपा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच KAT ने तीन सप्ताह से लापता 72 वर्षीय बुजुर्ग को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसी बात को लेकर अपने परिजनों से नाराज था

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 जुलाई को क्राइम ब्रांच KAT को शिकायत प्राप्त हुई जिसमें गौतम नगर दिल्ली निवासी लड़की ने बताया कि उनके 72 वर्षीय बुजुर्ग पिता 29 जून 2024 को अपने घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं आए। उन्होंने बताया कि उनके पिता को फरीदाबाद में देखे जाने की सूचना मिली है जिसपर क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद में सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जीआरपी थाना तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पूछताछ की।

पुलिस टीम ने काफी खोजबीन करने के बाद बुजुर्ग का सेक्टर 16 फरीदाबाद में होना पाया गया। बुजुर्ग से बातचीत करने पर पता चला कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज था और वह अपने दोस्त के पास सेक्टर 16 फरीदाबाद में रह रहा था।