December 24, 2024

धूमधाम से मनाया सावित्री पॉलिटेक्निक में 70वां आजादी का जश्न

Faridabad/Alive News  : एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में 70वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने देश भक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ और ‘दुल्हन चली व देश मेरा रंगीला’ जैसे गीत पर नृत्य करते हुए आजादी के लिए शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली दी।

वहीं छात्राओं ने अपने फेस पर तिरंगा झंडा बनाकर 70वां आजादी का जश्न मनाया। पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम आज जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, यह उन शहीदों की कुबार्नी है जो अपने पीछे रोती बिलखती मां, बहन, पत्नी व बच्चो को छोडक़र देश के लिए दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।

उन्होंने कहा कि हम उन्हें शत-शत नमन करते है और यह प्रण लेते है कि उनकी कुबार्नी व्यर्थ नही जाने देंगे। कार्यक्रम के अंत में शहीदों को श्रृद्धांजली देने के उपरांत राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन्न किया गया।