Faridabad/Alive News: सात वर्षीय नाबालिग लड़की के घर से चले जाने के बाद थाना खेडी पुल पुलिस ने मात्र दो घंटे में ढूढ़ निकला। उसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौप दिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना खेड़ी पुल पुलिस को नाबालिग परिजनों ने सूचना दी कि उनकी 7 वर्षीय बेटी बिना बताए कही चली गई है। हलाकि इससे पहले परिजनो ने अपनी बेटी की आस पास तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक ने लडकी के संबंध में कन्ट्रोल रुम में सूचना दी और सभी थानो, पुलिस चौकी और पीसीआर को फोटो भेजी गई। थाना प्रबंधक ने अपने स्तर पर 5 पुलिस टीम बनाई जिसमें ASI अनिल कुमार, HC अजय कुमार, रैक रूट सिपाही दीपक, रैक रूट सिपाही अमित, राइडर 11 स्टाफ, राइडर 12 स्टाफ और थाना इलाके में सर्च के लिए भेजी गयी। टीमों की तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को मात्र 2 घंटे में तलाश कर लिया।और सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर नाबालिग लडकी को परिजनों को सौप दिया गया।