December 23, 2024

7 साल का मासूम हुआ पिता की हैवानियत का शिकार, हुई मौत

Rajsthan/Alive News : राजस्थान के बीकानेर जिले में एक पिता द्वारा अपने ही बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल यहां एक शख्स पर अपने ही सात साल के बेटे को जान से मारने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उस शख्स ने पहले बच्चे को पानी के टैंक में फेंक दिया और जब बच्चे ने निकलने की कोशिश की तो आरोपी ने टैंक का ढक्कन बंद कर दिया। पानी के टैंक में दम घुटने के कारण बच्चे की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर जिले में रहने वाले मूलाराम नाम के एक शख्स ने बेहद खौफनाक कदम उठाया। उसने सात साल के बेटे को उठाया और पानी की टंकी में फेंक दिया। इसके बाद बच्चे को पत्थर भी मारे जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चे ने बचने काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। आरोपी द्वारा बाहर से टंकी का ढक्कन बंद करने से बच्चा पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

बच्चे की मौत से मचा हड़कंप
पुलिस द्वारा सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपी मूलाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

आरोपी मानसिक रोग से है ग्रस्त
जांच में सामने आया कि मूलाराम मानसिक रोग से ग्रस्त है। वह पहले भी कई बार ऐसी खौफनाक हरकतें कर चुका है। उसने दो साल पहले अपनी पत्नी का पैर भी तोड़ दिया था, जिसके बाद पत्नी ने उससे तलाक ले लिया। तलाक के बाद एक बेटा पत्नी के साथ चला गया, जबकि मूलाराम को दूसरा बेटा सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।

संबंधित मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।