New Delhi/Alive News: कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों को घाटी में फिर से बसाने की सरकार की मुहिम के बीच आतंकी वारदातें सामने आई हैं। आतंकियों ने दो दिन में सात लोगों पर हमला किया है, इनमें दो कश्मीरी पंडित हैं। यह हमले घाटी में सुधरते हालातों के दावे पर चोट हैं।
शोपियां जिले के चित्रागाम में सोमवार शाम आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर हमला किया। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में घायल सोनू को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल ले जाया गया है। मेडिकल स्टोर संचालक सोनू ने नब्बे के दशक में आतंकवाद के चरम दौर में भी घाटी नहीं छोड़ी थी।
वह पिछले 30 साल से कश्मीर में ही रह रहे थे। पिछले 24 घंटे में आतंकियों ने अलग-अलग वारदातों में 7 लोगों को गोली मारी है। पुलवामा में दूसरे राज्यों के मजदूर और श्रीनगर में 2 सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। श्रीनगर के मैसूमा में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।