December 23, 2024

7 नवंबर को डब्लिन में होगा विजेंदर का दूसरा मुकाबला

78523-boxer-vijendra-singh-at-body-mind-exhibition-at-grand-hyattनयी दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का इंग्लैंड के डीन गिलेन के साथ दूसरा पेशेवर मुकाबला तकनीकी कारणों से 30 अक्टूबर को लंदन में होने के बजाय सात नवंबर को डब्लिन में होगा।

विजदेंर ने असल कारण बताए बगैर लंदन से कहा, ‘कुछ तकनीकी कारणों से मेरा मुकाबला अब सात नंवबर को तय किया गया है।’ भारत स्थित प्रमोटर आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस ने भी इस खबर की पुष्टि की है।

मैनचेस्टर में पहले पेशेवर मुकाबले में ब्रिटेन के सोनी वाइटिंग को नाकआउट करने के बाद शुरूआती कार्यक्रम के अनुसार विजेंदर को लंदन में 30 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में गिलेन का सामना करना था।