November 17, 2024

मेडिकल कैम्प में 61 महिलाओं ने कराया आंखों का चेकअप

Faridabad/Alive News : जिला जेल फरीदाबाद मे आज एस्कार्ट अस्पताल व जेल प्रशासन फरीदाबाद के सौजन्य से मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक जयकृष्ण छिल्लर के द्वारा एस्कार्ट अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियेां का स्वागत किया गया। इस कैम्प में एक्सरे व आखों के चैकअप के लिये मोबाईल वैन व विषेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। जरूरत मंद बन्दियों का एक्सरे व आंखों के चैकअप करने के साथ ही अन्य सामान्य बिमारियों का भी ईलाज किया गया।

एस्कार्ट अस्पताल द्वारा महिलाओ के ईलाज हेतु महिला गायकोनोलोजिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। इस महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मेडिकल कैम्प में आंखों की समस्याओं से ग्रसित 61 महिलाओं की आंखें चैक की गई तथा जरूरतमंद महिलाओं को चश्मे भी दिए। मेडिकल कैम्प में 33 महिलाओं को मुफ्त एक्स-रे किया गया तथा 249 ओपीडी की गई व इन महिलाओं को उनकी बिमारी से सम्बन्धित ही दवाईया मौके पर दी गई तथा इस कैम्प का आयोजन करने पर एस्कार्ट अस्पताल का आभार जताया व पुनः कैम्प आयोजन करने का भी आग्रह किया गया। जय कृष्ण छिल्लर अधीक्षक जेल ने बताया कि एस्कार्ट अस्पताल द्वारा यह कैम्प इसलिए आयोजित करवाया गया है ताकि बीमार बंदीयों को जेल से बाहर न भेजकर जेल में ही बढ़िया ईलाज हो सके।

इस अवसर पर शजयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेल, जिला जेल फरीदाबाद, रामचन्द्र उप-अधीक्षक, अनिल कुमार उप-अधीक्षक, डा वरूण शर्मा, डा मंयक पाराशर, तथा सुभाष वैद्य फार्मासिस्ट व अन्य मेडिकल स्टाफ जेल स्टाफ भी उपस्थित रहा।