November 26, 2024

सिविल सेवा परीक्षा के लिए जिले में बने 60 परीक्षा केंद्र : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि 5 जून 2022 को संघ लोक सेवा आयोग फरीदाबाद में सिविल सर्विसेज (प्रिलिमनरी) एग्जामिनेशन, 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्रवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां की गई हैं।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 31 मई की शाम को 3 बजे और 3 जून की दोपहर 12 बजे हुड्डा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 जून 2022 को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है।