December 20, 2024

निजी स्कूलों के फार्म-6 नहीं भरने से चिराग योजना का शेड्यूल रद्द

Gurugram/Alive News: गुरुग्राम जिले में 34 पॉइंट 17 फ़ीसदी निजी स्कूलों ने ही 6-फॉर्म जमा कराया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षा योजना के तहत सहमति प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शैक्षिक वर्ष 23-24 में कक्षा तीसरी से पांचवीं कक्षा में दाखिले के लिए जारी किया गया था लेकिन पोर्टल पर अपलोड निजी स्कूल के 6- फॉर्म होने के कारण स्कूलों की वेरिफिकेशन नहीं की जा सकी इसके चलते उसका शेड्यूल फिलहाल रद्द किया जा रहा है।

पोर्टल पर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के फॉर्म अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होने पर चिराग स्कीम के दाखिले के लिए जारी किया जाएगा विभाग की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि जिन मान्यता प्राप्त स्कूलों ने फॉर्म भरा है उनके फॉर्म ऑनलाइन जमा करवाई जाए निजी स्कूलों में 229 ने नए शिक्षा संस्थान सत्र को लेकर अपने संस्था संबंधित जानकारी फॉर्म 6 में भरी है जबकि जिले के 448 स्कूलों ने फॉर्म नहीं भरा है।

शिक्षा के नियमों के अनुसार फॉर्म भरने के बाद ही निजी स्कूल संचालक नए सत्र से फीस बढ़ाने वाली लेनी होगी शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव का कहना है कि निजी स्कूलों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 मार्च रखी गई है स्कूल संचालकों को विभाग के पोर्टल पर फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है अगर कोई स्कूल फॉर्म जमा नहीं करता है तो वह पात्र नहीं होंगे