January 22, 2025

जुआ खेलते हुए 6 आरोपी काबू, पुलिस ने मौके से बरामद किया 72,130 रुपए

Faridabad/Alive News: रविवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने जुआ खेलते हुए 6 आरोपियो को  गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मौके पर 72,130 रुपए बरामद किया। 

क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मयंक, संतोष, विशेष, हरेन्द्र सिहं उर्फ लाला, सोनू और मंगल सिंह का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के एरिया के रहने वाले है। आरोपी मयंक और संतोष न्यू इंद्रा कॉम्प्लेक्स, विशेष गांव अनखीर, हेरन्द्र सिंह उर्फ लाला खेडी रोड, सोनू सैक्टर-62 के आशियान फ्लैट तथा मंगल सिंह नहर पार हनुमान नगर का रहने वाला है। 

आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कान्हा टैंट हाऊस कच्चा दगडा खेडी से काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 72,130 रुपए नगद बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना खेडी पुल में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।