January 24, 2025

रॉन्ग लेन में वाहन चलाने वाले 590 वाहनों के काटे चलाए

Faridabad/Alive News: रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गलत दिशा व लेन बदलने वाले 590 वाहन चालकों के चालान काटे है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस गलत दिशा व रॉन्ग लेन में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर उन्हें आर्थिक धन से दंडित कर रही है। डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गलत लाइन में वाहन चलाने वाले 590 वाहन चालकों के चालान काटकर 2.89 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। काटे गए इन चालानों में रॉन्ग साइड के 405 तथा रॉन्ग लेन के 185 चालान शामिल है। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है।